वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के 34वें मुकाबले में भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) के सामने 269 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत काफी खराब रही है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले क्रिस गेल (Chris Gayle) को केदार जाधव (Kedar Jadhav) के हाथों कैच आउट करवाया. गेल मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद मोहम्मद शमी ने एक इनस्विंग डिलीवरी डालकर शाई होप (Shai Hope) को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के लिए उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. यूजर्स का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ प्लान बनाकर आए थे मगर मोहम्मद शामी के रूप में सवाल सिलेबस के बाहर से आ गया. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
Players have studied for Bhuvi and Bumrah, Shami is out of syllabus. #INDvsWI #CWC19
— Het (@_HetShah) June 27, 2019
Shami right now #INDvsWI pic.twitter.com/D4jqKqUtsZ
— Professor (@BeerOholic) June 27, 2019
Shami to West Indies Batsmen in todays match .. #INDvsWI pic.twitter.com/pYnPsJRYIq
— Loveyouall_007 (@loveyouall_007) June 27, 2019
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने 9.5 ओवर्स में 40 रन देकर 4 विकेट झटके थे. शमी ने अंतिम ओवर में हैट्रिक भी ली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाज 4 कैरिबियन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं. 23 ओवर्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 97 था.