IND vs WI 2nd Test: आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी इतिहास रचने के बेहद करीब, इस महारिकॉर्ड से महज दो कदम दूर
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.आज मैच का चौथा दिन हैं.

टीम इंडिया के पहली पारी के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बना लिए हैं. बारिश होने के बावजूद टीम इंडिया गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. Team India: टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका, बस करना होगा इतना काम

खेल के तीसरे तीन स्टार गेंदबाज आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की. खेल के चौथे दिन सभी की नजर इस छोड़ी पर रहने वाली है. ये छोड़ी एक महारिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गई है.

आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी रचेगी इतिहास

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 498 विकेट दर्ज हैं. अगर ये दोनों दिग्गज आज अगर दो विकेट हासिल कर लेते है तो वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन जाएगी. इससे पहले ये बड़ा कारनामा पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने किया है.

अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की छोड़ी ने साथ मिलकर खेले 54 मैचों में कुल 501 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अगर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा 4 विकेट ले लेते हैं तो वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को पछाड़ देंगे और भारत की सबसे सफल जोड़ी बन जाएंगे.

क्रिकेट जगत की सबसे सफल जोड़ी इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की है. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक साथ मिलकर कुल 1034 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा ने 1001 विकेट चटकाए थे.

फिलहाल 209 रन से आगे टीम इंडिया

बता दें कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया फ़िलहाल पहली पारी में 209 रन से आगे है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय एलिक अथानाज (37) ने जेसन होल्डर (11) रन बनाकर खेल रहे हैं. आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया जिन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 36 रन देकर दो जबकि आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए है.