Team India: टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका, बस करना होगा इतना काम
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) भी खेली जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है.

टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीता था और अब दूसरे मैच में भी वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीरीज को टीम इंडिया 2-0 से जीतना चाहेगी. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के पास आईसीसी के तीनों फॉरमेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका है. टीम इंडिया पहले भी ये कारनामा कर चुकी है. Virat Kohli In 2023: इस साल विराट कोहली का बल्ला जमकर उगल रहा हैं रन, यहां देखें 'रन मशीन' के चौंका देने वाले आंकड़े

ऐसे बनेंगे नंबर वन

फिलहाल टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर है. अगर टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 से जीत जाए, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई सिर्फ तीन मुकाबले ही जीते तो टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले ही नंबर पर रहेगी. वहीं, टी20 रैंकिंग में तो टीम इंडिया पहले स्थान पर है. इस समय कोई भी टॉप की टीम टी20 सीरीज नहीं खेल रही है. ऐसे में टीम इंडिया काफी समय तक टॉप पर बनी रह सकती है. अब मुख्य मामला वनडे की रैंकिंग में फंस रहा है.

टीम इंडिया को वनडे में करना होगा ये काम

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 118 रेटिंग अंकों से साथ पहले और पाकिस्तान 116 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं टीम इंडिया की 115 रेटिंग अंक हैं, लेकिन टीम इंडिया इन दोनों टीमों को पीछे छोड़ सकती है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. अगर टीम इंडिया वनडे सीरीज को 3-0 से जीत जाए. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 7 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज के पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया हार जाए तो टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में 116 रेटिंग अंको के साथ पहले स्थान पर पहुंच जाएगी.