Virat Kohli In 2023: इस साल विराट कोहली का बल्ला जमकर उगल रहा हैं रन, यहां देखें 'रन मशीन' के चौंका देने वाले आंकड़े
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: लगभग 55 महीने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) आखिरकार सीरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शानदार शतक बनाकर घर से बाहर शतक के सूखे को तोड़ने में कामयाब रहे. विशेष रूप से 34 वर्षीय खिलाड़ी को विदेशी धरती पर अपना टेस्ट शतक बनाने में चार साल से अधिक का समय लगा.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस साल शानदार लय में नजर आ रहे हैं. किंग कोहली टेस्ट, वनडे या फिर इंडियन प्रीमियर लीग सभी जगह रन बनाते नजर आए हैं. इस साल विराट कोहली टेस्ट में अब तक 55.7 की औसत से 557 रन बना चुके हैं. R Ashwin Milestone: आर अश्विन ने इस दिग्गज बल्लेबाजों को आउट कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जेम्स एंडरसन और कगिसो रबाडा की बराबरी; आंकड़ों पर एक नजर

इस दौरान विराट कोहली ने 2 शतक भी लगाए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में 186 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में 121 रन बनाए हैं.

वनडे में विराट कोहली ने लगाए 2 शतक

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस साल वनडे में 53.38 की औसत से 427 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं. 10 जनवरी को श्रीलंका टीम के खिलाफ विराट कोहली ने गुवाहाटी में 113 रन और 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 166* रन बनाए थे. इसके अलावा विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से 14 पारियों में 53.25 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट से 639 रन निकलें थे.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है. यह विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक है. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए हैं. इससे पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ 1,000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं. इससे पहले विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 अर्धशतक और एक दोहरा शतक (200 रन) भी जड़ चुके हैं.

500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने किंग कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने शतक लगाया है. इसके साथ ही विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. विराट कोहली 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले वर्ल्ड के 9वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.