मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कल से दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का आगाज होगा. टीम इंडिया ने हाल ही में हुए टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में अपने कप्तानी करियर का आगाज करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का ये 100वां टेस्ट मैच है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज फतह पर हैं. IND vs SL Test Series: दर्शकों के लिए अच्छी खबर, मोहाली टेस्ट मैच में टीम के साथ स्टेडियम में मना सकेंगे जश्न
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस बीच टीम इंडिया ने श्रीलंका को 20 मुकाबलों में मात दी हैं. वहीं, श्रीलंका 7 बार भारत को मात देने में कामयाब रहा है.
इन गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट-
आर अश्विन
35 वर्षीय स्पिनर ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाए। सिर्फ 9 टेस्ट में अश्विन ने 51 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अश्विन का श्रीलंका के खिलाफ भी काफी अच्छा रिकॉर्ड है, उन्होंने केवल 9 टेस्ट में 23.58 की औसत से 50 विकेट चटकाए है.
हरभजन सिंह
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह हैं. हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान करते थे. श्रीलंका के खिलाफ हरभजन सिंह ने 16 मैचो मे कुल 53 विकेट चटकाए है.
अनिल कुंबले
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले पहले नंबर हैं. श्रीलंका के खिलाफ अनिल कुंबले ने 18 मैचों मे 74 विकेट झटके है. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 4 बार पांच विकेट और 2 बार दस विकेट लिए. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का अंत 132 टेस्ट में 29.65 की औसत से 619 विकेट झटके हैं.
टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2019 में पिछला शतक जड़ा था. उसके बाद से फैंस उनके बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे हैं.
टेस्ट मैचों की सीरीज
पहला टेस्ट मैच : 4 से 8 मार्च : मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच : 12 से 16 मार्च बेंगलुरु
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.













QuickLY