IND vs SL T20 Series: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका, यहां देखें आंकड़ें
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (SriLanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं. मेहमान टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के पास रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

दासुन शनाका के पास मौका हैं कि वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दें और नंबर 1 पोजीशन पर आ जाएं. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका टीम के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे, वह वनडे सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी. IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले प्लेयर बने रोहित शर्मा, MS Dhoni को भी छोड़ा पीछे

अभी भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 19 मैचों की 17 पारियों में कुल 411 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतकीय निकला है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, लेकिन ये दोनों भी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. दासुन शनाका लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन उनके पास मौका है कि वह रोहित को पछाड़कर पहले नंबर पर आ जाएं. शनाका ने 19 मैचों की 17 पारियों में 306 रन बनाए हैं. उन्होंने भी एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है.

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इससे पहले 9 टी20 सीरीज हुई है, जिसमें श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. आजतक श्रीलंका ने इंडिया में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है, जबकि कुल मिलाकर भी सिर्फ एक बार श्रीलंका भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है. 7 बार टीम इंडिया ने, 1 बार श्रीलंका और 1 बार सीरीज ड्रा रही.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम् मावी, मुकेश कुमार.