मुंबई: आईपीएल (IPL) इतिहास की सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है. वहीं, इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. साल 2011 से रोहित शर्मा साल मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. इससे पहले रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) टीम का हिस्सा थे. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है. अब तक रोहित शर्मा आईपीएल से 178.6 करोड़ रूपए की कमाई कर चुके हैं.
पिछले 16 सालों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 178.6 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, एमएस धोनी ने आईपीएल इतिहास के 16 सालों में 176.84 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा इस लिस्ट में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम शामिल है. Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट, लक्ष्मण और सहवाग समेत कई दिग्गजों ने मांगी सलामती की दुआ
विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 173.2 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं. सुरेश रैना ने 14 सालों में लीग से 110.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने रोहित शर्मा को 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में खरीदा था. इसके बाद अगले दो सीजन तक रोहित शर्मा को बतौर सैलरी 3-3 करोड़ रूपए मिले, लेकिन साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 9.2 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा.
इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने साल 2014 में रोहित शर्मा को 12.5 करोड़ में रिटेन किया. जबकि मुंबई इंडियंस ने साल 2018 में रोहित शर्मा को 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रूपए में रिटेन किया था.