मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दूसरा वनडे मुकाबले जारी हैं. तीन मैच की सीरीज (Series) के पहले वनडे में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. आज भी अगर टीम इंडिया ने श्रीलंका को हरा दिया, तो एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान (Pakistan) को पीछे छोड़ देगा और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. अगर दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया तो वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन जाएगी. IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका का दूसरा वनडे आज, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को सबसे ज्यादा 92 वनडे मैचों में शिकस्त दी हैं. आज का मैच जीतते ही भारत श्रीलंका के खिलाफ कुल 93 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी. दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भी श्रीलंका के खिलाफ 92 मैचों में ही जीत दर्ज की है. आज भारत के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का एक अच्छा मौका होगा.
अगर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर भी देखें तो भारत और पाकिस्तान ने 125-125 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों को छोड़कर कोई भी टीम 100 का आंकडा भी पार नहीं कर पाई है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने श्रीलंका के खिलाफ 88 मैच जीते हैं. इस जीत के साथ भारत एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा.
इतना ही नहीं भारत पिछले 9 साल से श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं हारी है. भारत आखिरी बार 2012 में श्रींलका के खिलाफ मुकाबला हारा था. उसके बाद 9 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत हासिल की है.
पहले वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रनों के लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इसके अलावा कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की कप्तानी पारी खेली. अपना पहला वनडे खेल रहे ईशान किशन 59 रन बनाए. इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.