IND vs SA ICC U19 Womens T20 WC 2025 Final: आज भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खिताबी जंग, जी तृषा और जेमा बोथा पर रहेंगी नज़रें
Team India Womes U19 (Photo: @BCCIWomen)

कुआलालम्पुर, 1 फरवरी: भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेला जाएगा. दूसरी बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का गतविजेता भारत ही है, हालांकि इस संस्करण में भारत की तरह ही दक्षिण अफ़्रीका को एक भी बार हार नसीब नहीं हुई है और दोनों टीमों के पास एक मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण है.

यह भी पढें: IND vs SA ICC U19 Womens T20 WC 2025 Final Live Streaming: आज फाइनल में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

जी तृषा और जेमा बोथा पर रहेंगी नज़रें

भारत के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक बाएं हाथ की स्पिन तिकड़ी पारुणिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने अपनी फिरकी से भारत को फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है और ख़िताबी जंग में भारत को एक बार फिर इनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी. वैष्णवी और आयुषी इस टूर्नामेंट की दो सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं, वैष्णवी के नाम जहां 15 विकेट हैं वहीं आयुषी के नाम 12 विकेट हैं.

हालांकि सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट के इतिहास का पहला शतक जड़ने वालीं भारतीय सलामी बल्लेबाज़ी जी तृषा पर एक बार फिर भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी. तृषा इस समय टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ भी हैं और फ़ाइनल में उनके प्रदर्शन के इतर भी तृषा के खाते में ही सर्वाधिक रन होने की उम्मीद है. तृषा ने अब तक 149.71 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं.

वहीं दक्षिण अफ़्रीका को भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ जेमा बोथा से काफ़ी उम्मीदें होंगी. सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 24 गेंदों पर उनकी 37 रनों की पारी दक्षिण अफ़्रीका को फ़ाइनल का टिकट दिलाने में अहम साबित हुई थी.

पिच और परिस्थितियां

फ़ाइनल की पिच स्पिन के लिए मददगार रह सकती है, ऐसे में भारत की स्पिन तिकड़ी एक बार फिर भारत के लिए अहम कड़ी साबित हो सकती है। स्पिन तिकड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 35 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम स्पिन के ख़िलाफ़ भारत के बाद सबसे बेहतर टीम है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्पिन के ख़िलाफ़ 20.5 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका के स्पिनर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया के आठ में से छह विकेट चटकाए थे.

अब तक इस टूर्नामेंट में बारिश ने काफ़ी परेशान किया है लेकिन रविवार को मौसम के साफ़ रहने की संभावना है.