India vs South Africa 2nd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 18 सितंबर को मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में विराट कंपनी ने प्रोटीज टीम को सात विकेट से करारी मात दी. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक ओवर शेष रहते ही इस लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर ली.
इस हार के बाद अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि, 'गति बढ़िया है, लेकिन स्मार्ट होना और यह जानना कि इसका उपयोग कब और कैसे करना बेहतर है. सीखने के लिए सबसे अच्छी जगह मैदान में है, और विराट और उनकी टीम आज हमें अच्छा सबक सिखा रहे हैं. लड़के अगले में बेहतर वापसी करेंगे.' यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I 2019: विराट के तूफान में उड़ी अफ्रीकी टीम, भारत ने सात विकेट से रौंदा
Pace is great, but being smart and knowing when and how to use it is even better.
Best place to learn is in the middle, and Virat and co teaching us a good lesson today.
Back with a bang in the next boys! #ProteaFire
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) September 18, 2019
बता दें कि कल के मुकाबले में अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने जहां 52 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने भी नाबाद 72 रनों उम्दा -पारी खेली. इस दौरान कोहली ने रोहित शर्मा द्वारा T20 क्रिकेट में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया. अब T20 क्रिकेट में कोहली के नाम 2441 रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा 2434 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.