मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) का आगाज हो चुका है. आज टीम इंडिया का महामुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. ये महासंग्राम 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा बयान दिया हैं. ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
सहवाग का मानना है कि आलराउंडर हार्दिक टीम इंडिया में पहली पसंद होने चाहिए, क्योंकि वह मैच को एकतरफा बना सकते हैं. हार्दिक पांड्या जिस तरह का बल्लेबाज है, अगर वह चल गया तो मैच को का रूख कभी भी बदल सकता हैं. पांड्या ने कई बार खुद को साबित किया है. अगर वह गेंदबाजी कर रहा होता तो फिर सोने पर सुहागा होता.
सहवाग ने कहा कि टीम इंडिया को पांच गेंदबाजों और हार्दिक पांड्या के साथ मैदान में उतरना चाहिए या फिर शीर्ष क्रम का कोई प्लेयर कुछ ओवर फेंकता है तो यह मेरे लिए परफेक्ट टीम होगी. हार्दिक अगर फॉर्म में नहीं है या नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे है तो आप किसी और बल्लेबाज को मौका दे सकते हैं. अगर ऐसा नहीं है तो हार्दिक मेरे पहले पसंदीदा खिलाड़ी होंगे.
बता दें कि फैंस इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार हर कोई बेस्रबी से कर रहा है. टी20 विश्व कप साल 2007 में शुरू हुआ और टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का पहला खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया के नए कप्तान एमएस धोनी के साथ युवा टीम को टी20 विश्व कप खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया और इसी युवा टीम ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने अब तक कुल 28 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 17 मैचों में जीत मिली है. वहीं 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच ड्रॉ व एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला.
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.