मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज आज से हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित हो रहा हैं. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. Asia Cup 2023 Match 2, BAN vs SL Live Score Update: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वहीं पाकिस्तान टीम को 11 साल से जीत का इंतजार है.
बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आमने सामने हैं. पाकिस्तान का एशिया कप 2023 में यह दूसरा मुकाबला होगा. वहीं टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में पहला मैच खेलने उतरेगी. रोहित एंड कंपनी आज यानी 30 अगस्त को श्रीलंका पहुंच गई.
टीम इंडिया ने पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक 3 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे जीत हासिल हुई है. टीम इंडिया ने साल 2012 में इस ग्राउंड पर पहला वनडे खेला था जिसमें उसने मेजबान श्रीलंका को 20 रन से हराया था. इसके बाद साल 2017 में टीम इंडिया ने पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में मेजबान टीम के खिलाफ 2 मुकाबले खेले थे और दोनों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया और पाकिस्तान इस मैदान पर पहली बार भिड़ेंगे.
पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने अभी तक 5 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जहां उसने 2 मुकाबले जीते हैं वहीं 3 मुकाबलों में हार मिली है. पाकिस्तान ने पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में सबसे पहले साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था जहां उसे हार मिली थी. इसके बाद पाकिस्तान ने साल 2011 और 2012 में इस मैदान पर जिम्बाब्वे और श्रीलंका को हराया था. वहीं, इस मैदान पर पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम को हार मिली है. श्रीलंका के खिलाफ पिछले दोनों वनडे उसने गंवाए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी जबकि 4 सितंबर को उसका सामना नेपाल से होगा. इस टूर्नामेंट में नेपाल की टीम पहली बार खेल रही है. एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं. इन दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते हैं. वहीं, 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है.