IND vs PAK, Asia Cup 2023: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें एशिया कप में अब तक किस टीम का पलड़ा रहा है भारी
IND vs PAK (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. बुधवार यानी छह सितंबर से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हो गई. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 में पहुंच गई हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला कल यानी 10 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो बारिश ने मैच में खलल डाला था और मुकाबला रद्द हो गया था. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार हैं.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक और महामुकाबले की तैयारी में है. पाकिस्तान सुपर 4 का पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं चला. टीम इंडिया के टॉप 4 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पास है 'ब्राह्मणस्त्र', पल भर में मैच बाजी बदल है ये खिलाड़ी

टीम इंडिया और पाकिस्तान एशिया कप भिड़ंत रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप में सभी फॉरमेट में कुल 17 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें टीम इंडिया ने 9 मुकाबले जीते हैं. जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. एशिया कप में पाकिस्तान से हुई पिछली 6 भिड़ंत में टीम इंडिया 4-1 से आगे है.

एशिया कप वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान की कुल 14 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें टीम इंडिया ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. वहीं एशिया कप टी20 फॉरमेट में 3 बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने दो जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है.

वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

वनडे में अब तक टीम इंडिया और पाकिस्तान की 133 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें पाकिस्तान ने 73 जबकि भारत ने 55 मैच जीते हैं, वहीं 5 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकला हैं. दूसरी तरफ श्रीलंका की धरती पर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए 4 वनडे मैचों में दोनों ने एक-एक मैच जीता है और दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया.