मुंबई: रविवार को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को आठ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया टी20 का नया विजेता बन गया हैं. न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में मिली करारी हार के बाद अब 17 नवंबर से टीम इंडिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. ऐसे में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने न्यूजीलैंड टीम को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. AUS vs NZ Final, ICC T20 World Cup: पहली बार ऑस्ट्रेलिया बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन, डेविड वार्नर-मिशेल मार्श ने खेली यादगार पारी
दिनेश कार्तिक ने कहा है कि इस हार के बाद न्यूजीलैंड टीम के लिए भारत का दौरा करना काफी मुश्किल होगा. न्यूजीलैंड के लिए ये साल बेहतरीन रहा है. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हरा कर ख़िताब पर कब्ज़ा किया और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम इंडिया के खिलाफ इस द्विपक्षीय सीरीज को वो अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखेंगे.
बता दें कि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने तूफानी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श और डेविड वार्न ने शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया टी20 का नया विजेता बन गया हैं.
इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर टी20 सीरीज के साथ आगाज करेगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवम्बर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टी 20 मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टी20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता में होगा. टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मैच 25 नवम्बर से कानपुर में शुरू होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसम्बर से मुंबई में होगा.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.