मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट (Tom Prest) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. इंग्लैंड ने 44.5 ओवर में महज 189 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 190 रनों की जरूरत थी. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स रेव (James Rew) ने सर्वाधिक 95 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से राज बावा(Raj Bava) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. IND vs ENG U19 World Cup Final: फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दिया 190 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया हैं. टीम इंडिया टूर्नामेंट इतिहास की सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है. इंग्लैंड की टीम है आखिरी बाद 1998 में फाइनल में पहुंची थी जब उसने अब तक का एकमात्र खिताब जीता था. इस बार भी इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.
यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे ही ओवर में झटका दिया जब रवि ने जैकब बेथेल (दो) को सस्ते में आउट किया. शुरूआती झटके के बावजूद जॉर्ज थॉमस ने राजवर्धन हंगरगेकर के अगले ओवर में एक छक्के और दो चौकों समेत 14 रन निकाले. रवि ने एक बार फिर भारत को सफलता दिलाते हुए इंग्लैंड के कप्तन टॉम प्रेस्ट को पवेलियन भेजा. प्रेस्ट खाता भी नहीं खोल सके और इंग्लैड के दो विकेट चौथे ओवर में 18 रन पर निकल गए.
इंग्लैंड को इस समय पर बड़ी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन वह बन नहीं रही थी. बावा ने थॉमस को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया और गेंद कवर पर धुल के हाथों में गई.
इंग्लैंड का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 37 रन था. स्कोर 50 रन होने से पहले विलियम लक्सटन ने बावा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे दिया. जॉर्ज बेल को बावा ने विकेट के पीछे दिनेश बाना के हाथों लपकवाया. इसके बाद रेहान अहमद ने बावा की गेंद पर पहली स्लिप में ताम्बे को कैच दिया. आफ स्पिनर ताम्बे ने एलेक्स हर्टोन को धुल के हाथों लपकवाया. उस समय इंग्लैंड 100 रन से सात रन पीछे थी. इसके बाद रीयू और जेम्स सेल्स ने पारी को संभााला.