मुंबई: टीम इंडिया (India) ने मेजबान इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) में 1-0 से बढ़त बना ली है. बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने लॉर्ड्स (Lords) में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त दी. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट पर हैं. 19 सालों बाद लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होंगी. IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के इस कारनामें को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़े पूरी खबर
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से ही टीम इंडिया के गेंदबाजों की काफी तारीफ हो रही है. ऐसे में तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने शुरुआती दोनों मैचों में दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दिया था.
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता हैं. अगर लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में ओवरकास्ट कंडीशन नहीं रहा तो टीम में दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की वापसी हो सकती हैं. कप्तान विराट कोहली कोहली एक तेज गेंदबाज को आराम दे सकते हैं. वैसे इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी के लिए ग्रीन-टॉप रखना चाहेगी. तीसरे टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा की जगह अश्विन को मौका दिया जा सकता है.
आर अश्विन ने 79 टेस्ट मैचों में 24.56 की औसत से 413 विकेट चटकाए हैं. वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अब तक 79 टेस्ट मैचों में 27.68 की औसत की मदद से 2685 रन बनाए हैं. अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 4 विकेट लिए थे जबकि सरे के लिए 7 विकेट चटकाए थे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/ आर अश्विन.