IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में सरफराज खान करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू! इस धुरंधर खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका
Sarfaraz Khan (Photo Credit: X)

मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team इंडिया) का ऐलान शनिवार को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा. IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को धूल चटाएगी टीम इंडिया!, राजकोट में सुपरहिट है स्पिन की ये तिकड़ी; आकंड़ो पर एक नजर

इस स्क्वाड में कई बदलाव किए गए हैं. इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. दरअसल सरफराज खान को सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने की वजह से टीम इंडिया के स्क्वाड में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका था. अब ये उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.

तीसरे टेस्ट में मिल सकता है मौका

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 फरवरी से टीम इंडिया अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देगी. सरफराज खान के पास डेब्यू करने के लिए केवल एक ही रास्ता नजर आ रहा है. दरअसल केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है, लेकिन बीसीसीआई ने बताया था कि केएल राहुल को उनकी फिटनेस के आधार पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा. ऐसे में केएल राहुल अगर अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते हैं को सरफराज खान उनकी जगह मीडिल ऑर्डर में खेल नजर आ सकते हैं.

श्रेयस अय्यर भी हो गए हैं बाहर

टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया, तब उस लिस्ट में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला. श्रेयस अय्यर इस सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. ऐसे में इस बार श्रेयस अय्यर भी सरफराज खान के डेब्यू में रोड़ा नहीं बन सकते. दूसरी तरफ सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

तीसरे, चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.