IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को धूल चटाएगी टीम इंडिया!, राजकोट में सुपरहिट है स्पिन की ये तिकड़ी; आकंड़ो पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team इंडिया) का ऐलान 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.

तीसरे मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स की तिकड़ी अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभा सकती है. इस सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 28 रन से मुकाबला जीता था. वहीं विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने 106 रन से अपने नाम किया था. ICC U19 World Cup 2024: भारत पर ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद हरजस सिंह, हरकीरत बाजवा ने 'थाई फाइव्स' के साथ मनाया जश्न, देखें वीडियो

आर अश्विन ने लिए हैं 9 विकेट

राजकोट के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप 4 में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव हैं. आर अश्विन ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 37.55 की औसत और 3.43 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रवींद्र जडेजा हैं.

रवींद्र जडेजा ने 2 मैच की 4 पारियों में 27.14 की औसत और 2.93 की इकॉनमी से 7 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप यादव ने सौराष्ट्र में 1 टेस्ट खेला है और 2 पारियों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं.

राजकोट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन- 9 विकेट

रवींद्र जडेजा- 7 विकेट

आदिल रशीद- 7 विकेट

कुलदीप यादव- 6 विकेट

देवेन्द्र बिशु- 4 विकेट

 

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया 1 टेस्ट

बता दें कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक एक टेस्ट मैच खेला गया है. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. नवंबर 2016 में खेले गए इस मैच में एलिस्टर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 537 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 488 रन ही बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने 260/3 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. जवाब में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे.