IND vs ENG 3rd ODI 2025: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के पास महारिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे
Rohit Sharma (Photo: X/ICC)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd ODI 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे 12 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. दूसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट हराया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तूफानी शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 शतकीय पारी खेली और अपने करियर का 32वां शतक भी लगाया. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. इस बीच रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन एक महारिकॉर्ड दर्ज करने से पहले चूक गए. जो वो तीसरे मैच में बना सकतें हैं.

यह भी पढें: India vs England 3rd ODI 2025 Live Streaming: तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

रोहित शर्मा के पास गोल्डन चांस 

दरअसल, रोहित शर्मा ने 267 वनडे मैच में 10987 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 11000 रन बनाने से केवल 13 रन पीछे हैं. हालांकि तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के पास सुनहरा मौका है की वह अपने 11000 रन पूरा कर लें. इस दौरान रोहित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को धवस्त कर सकते हैं. वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. विराट ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 230वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी, दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 284वां मैच में 11000 वनडे रन पूरे किए थे. अब रोहित के पास बड़ा मौका हैं कि वह अपने 268वें वनडे मैच खेलते हुए 11000 वनडे रन पूरे करें.

सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest to 11000 runs in ODI)

विराट कोहली बनाम पाकिस्तान- 230वें मैच

सचिन तेंदुलकर बनाम इंग्लैंड- 284वें मैच

रिकी पोंटिंग बनाम भारत- 295वें मैच

सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड- 298वें मैच

जैक्स कैलिस बनाम पाकिस्तान- 307वें मैच

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. रोहित शर्मा इस मैच से पहले क्रिस गेल के बराबर 331 छक्के लगा चुके थे. लेकिन अब वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया. वहीं शाहिद अफरीदी वर्तमान में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. जिन्होंने इस प्रारूप में 398 पारियों में 351 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित के नाम 259 पारियों में 332* छक्के हैं.