Ind vs Eng 1st Test 2021: अनिल कुंबले के इस विश्व कीर्तिमान को तोड़ने से महज कुछ कदम दूर जेम्स एंडरसन, क्रिकेट जगत में बनेगा बड़ा रिकॉर्ड
जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले (Photo Credits: Facebook)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. चेन्नई टेस्ट के पांचवें दिन एंडरसन अबतक उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चूके हैं. उन्होंने शुभमन गिल, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया है.

इससे पहले उन्होंने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 16.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 46 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए थे. पहली पारी में उन्होंने ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया था. बता दें कि जेम्स एंडरसन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में खबर लिखे जानें तक 611 विकेट चटका चूके हैं. भारत के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अगर वह नौ विकेट और चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को पीछे छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: दूसरी पारी में भी फ्लॉप हुए Rohit Sharma, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने बुरी तरह से किया ट्रोल

इसके साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज भी बन जाएंगे. फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम है. मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 133 मैच खेलते हुए 230 पारियों में 22.7 की एवरेज से 800 विकेट चटकाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) का आता है. वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 सफलता प्राप्त की है.

अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 132 मैच खेलते हुए 236 पारियों में 29.6 की एवरेज से 619 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के नाम 31 बार चार और 35 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर 10 विकेट है.