Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहली पारी में महज 11 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने इस दौरान मैदान में 48 गेंदों का सामना किया. कोहली का मूल्यवान विकेट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 23 वर्षीय युवा फिरकी गेंदबाज डॉम बेस (Dom Bess) ने चटकाया. चेन्नई टेस्ट में बेस की उम्दा गेंदबाजी की चारो तरह जमकर प्रशंसा हो रही है.
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद डॉम बेस ने कहा कि मैं केवल एक जगह पर गेंदबाजी कर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था. मेरे हिसाब से मैं इसमें सफल रहा. ऐसा बिल्कुल भी नहीं था कि मैं कोई मैजिक बॉल डालना चाह रहा था. मुझे केवल बॉक्स को हिट करना था. मैंने रीप्ले में देखा कि गेंद शायद ज्यादा ड्रिफ्ट हुई थी और इसी वजह से कोहली को वाइडर लाइन पर खेलना पड़ा. मुझे खुशी है कि पोप ने शॉर्ट लेग पर उनका शानदार कैच लपका.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, आज बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड
बता दें कि चेन्नई टेस्ट में डॉम बेस ने 26 ओवर की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. बेस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया.
बात करें चेन्नई टेस्ट के बारे में तो मेहमान टीम इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 578 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान जो रूट (218), डोम सिबली (87) और बेन स्टोक्स (82) ने उम्दा पारी खेली. वहीं जवाब में पूरी भारतीय टीम महज 337 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.