IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगला है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, यहां देखें टेस्ट मैचों में कितने ठोके हैं शतक
चेतेश्वर पुजारा ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की उलटी गिनती शुरू हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा जिसके लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय बच गया है. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इन दोनों टीमों के बीच खेली गए टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं. चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक भी ठोके हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 1893 रन निकले हैं. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 5 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 204 रन रहा है. चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं. अगर पुजारा के ओवर ऑल टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 168 पारियों में 7014 रन बनाए हैं. IND vs AUS Test Series: नागपुर के इस स्टेडियम में खेला जाएगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का पहला टेस्ट मुकाबला, आंकड़े पर एक नजर

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 29 मैचों में 2555 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल द्रविड़ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2143 रन बनाए हैं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट धर्मशाला में 1 मार्च से होगा. इसके बाद आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.