IND vs AUS Test Series: नागपुर के इस स्टेडियम में खेला जाएगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का पहला टेस्ट मुकाबला, आंकड़े पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का आगाज 9 फरवरी से नागपुर (Nagpur) में होने जा रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 9 से 13 फरवरी तक खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बेंगलुरु में खास तैयारी में जुटी हुई है.

सीरीज़ का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान में अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया के लिए यह स्टेडियम अब तक काफी शानदार साबित हुआ है. यहां खेले गए कुल 6 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया ने 4 में जीत हासिल की है. वहीं टीम इंडिया महज एक मैच हारी है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. IND vs AUS Test Series: इन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, टेस्ट सीरीज में साबित हो सकते हैं घातक

देखें आंकड़े

बता दें कि इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 2008 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 172 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं, इस स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच 2017 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मैच में भी भारतीय टीम एक पारी और 239 रनों से विजय रही थी. इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा कायम रहा है. टीम इंडिया ने यहां कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 में जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना कर पड़ा है. वहीं एक मैच ड्रा पर खत्म हुआ है.

इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाती है. 6 मैचों में पहले तीन मैच टॉस जीतने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं दो मैच टॉस हारने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने कुल 3 मैच जीते हैं. वहीं बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 2 बार जीती है. वहीं, इस मैदान पर साउथ अफ्रीक के बल्लेबाज़ हाशिम अमला के नाम पर हाई स्कोर दर्ज है.

साल 2010 में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में अमला ने 253 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यहां टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले एक टेस्ट मैच में महज़ 98 रन खर्च कर 12 विकेट अपने नाम किए थे.