मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की उलटी गिनती शुरू हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में 9 फरवरी से खेला जाएगा. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है.
इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबरी का नजर आ रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कुछ ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारतीय कंडीशन में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दम रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के पास कप्तान पैट कमिंस के अलावा डेविड वॉर्नर, नैथन ल्योन और स्टीव स्मिथ के रूप में ऐसे मैच विनर दिग्गज मौजूद हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं. Deepak Chahar Wife: दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ हुआ लाखों का फ्रॉड, अब मिल रही जान से मारने की धमकी; जानें पूरा मामला
इन दिग्गजों से रहना हैं सावधान
मार्नस लाबुशेन
अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में पहली बार भारत का दौरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन को यहां के हालात में खुद को साबित करना इतना आसान नहीं होगा. हालांकि इसके बावजूद मौजूदा आईसीसी नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग मार्नस लाबुशेन का अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिला है. अब तक मार्नश लाबुशेन ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51.56 के औसत से कुल 464 रन बनाए हैं.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए धुरंधर स्टीव स्मिथ का फॉर्म भारत दौरे पर काफी अहम साबित होने वाला है. स्टीव स्मिथ ने भारतीय कंडीशन में अब तक 6 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 60 के औसत से कुल 660 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय पारियां भी निकली हैं.इसके अलावा स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है जिसमें उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 72.58 के औसत से कुल 1742 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 8 शतकों के साथ 5 अर्धशतक भी जड़े हैं.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी तक भारत में 8 टेस्ट मैच खेल है. इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 16 पारियों में सिर्फ 24.25 के औसत से 388 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.
पैट कमिंस
इस दौरे पर सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया के टीम के कप्तान पैट कमिंस के प्रदर्शन पर होगी. नई गेंद के साथ बल्लेबाजों को तकलीफ में डालने के अलावा कमिंस पुरानी गेंद से भी इन हालातों में उतने कारगर साबित हो सकते हैं. हालांकि भारतीय हालात में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.25 के औसत से कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे.
पिछले 8 साल से अजेय हैं टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पलड़ा हमेशा भारी रहा है. टीम इंडिया आखिरी बार 2014-15 में यह ट्रॉफी को गवांया था. उसके बाद से टीम इंडिया अजेय है और बैक टू बैक तीन बार यह ट्रॉफी अपने नाम दर्ज कर चुकी है. मौजूदा समय में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है जिसने 2020-21 में यह ट्रॉफी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीती थी. घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया 9 में से केवल एक बार 2004-05 में सीरीज हारी थीं. इस बार 16वां मौका होगा जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें सामने होंगी.