Deepak Chahar Wife: दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ हुआ लाखों का फ्रॉड, अब मिल रही जान से मारने की धमकी; जानें पूरा मामला
दीपक चाहर और जया भारद्वाज (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की पत्नी जया भारद्वाज (Jaya Bharadwaj) के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जया भारद्वाज के साथ करीब 10 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) के पूर्व प्रबंधक और उनके बेटे पर जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. दीपक के पिता की तहरीर पर केस भी दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बिजनेस के सिलसिले में जया ने 10 लाख रुपए दिए थे. लेकिन जब उन्होंने पैसे वापस मांगा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जया भारद्वाज के साथ हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक और उनके बेटे ने 10 लाख रुपए का फ्रॉड किया है. दरअसल दीपक चहर की पत्नी जया भारद्वाज ने इन्हें बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए ये रुपए दिए थे.

इस एग्रीमेंट के लिए जया भारद्वाज ने उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजे थे. लेकिन ऐसा न होने पर पैसे मांगे गए तो पूर्व अधिकारी ने पैसे देने के बजाय गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी. दीपक चहर के पिता की तहरीर पर पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया है. IND vs AUS Test, ODI Series 2023 Schedule: 9 फरवरी से शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें सीरीज का पूरा कार्यक्रम

दीपक चहर के पिता लोकेंद्र चहर ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू जया भारद्वाज ने पारीख स्पॉर्ट्स एंड शॉप के मालिक ध्रुव पारीख के माध्यम से उनके पिता कमलेश पारीख के जूते के बिज़नेस में पार्टनरशिप के लिए ऑनलाइन लीगल एग्रीमेंट किया था. नेट बैंकिंग द्वारा आरोपियों को पिछले साल 7 अक्टूबर को 10 लाख रुपए दिए थे लेकिन इसके बाद दोनों की नीयत खराब हो गई और उन्होंने पार्ट्नर्शिप करने से मना कर दिया और सारा पैसा हड़प लिया है.

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज दीपक चाहर का परिवार आगरा में रहता है. पिछले साल 1 जून को दीपक चहर और जया भारद्वाज ने शादी की थी. इन दोनों की शादी में करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ कई दोस्त भी मौजदू थे. इन दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी. दीपक और जया काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दीपक चहर अपने प्रदर्शन की वजह से काफी चर्चित रहे हैं. दीपक चहर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था. जबकि आखिरी टी20 मुकाबला भी पिछले साल अक्टूबर में खेला था.