IND vs AUS Test, ODI Series 2023 Schedule: 9 फरवरी से शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें सीरीज का पूरा कार्यक्रम
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Photo Credits: News24/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की उलटी गिनती शुरू हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा जिसके लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय बच गया है. इस साल टीम इंडिया ने वनडे (ODI) और टी20 मैच (T20) में धमाकेदार शुरुआत की है.

टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे में वाइट वाश और टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. लेकिन अब बारी है असली क्रिकेट यानी टेस्ट की, जहां टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर चार टेस्ट मैच के अलावा 3 वनडे मैच की सीरीज खेलने वाली हैं. IND vs AUS Test Series: टेस्ट में इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ने बेहद करीब हैं आर अश्विन, अनिल कुंबले को पीछेकर रच देंगे इतिहास

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में और चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 9-13 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17-21 फरवरी- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 1-5 मार्च -हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

चौथा टेस्ट - 9-13 मार्च -नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

टेस्ट सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से हो जाएगी. 2023 का साल वनडे वर्ल्ड कप वाला साल है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा हैं. इस साल टीम इंडिया ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड को वनडे में हराकर शानदार शुरुआत की है. सभी टेस्ट मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे, जबकि वनडे दोपहर 2 बजे शुरू होंगे.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे शेड्यूल

पहला वनडे- 17 मार्च- वानखड़े स्टेडियम, मुंबई

दूसरा वनडे- 19 मार्च- विशाखापत्तनम

तीसरा वनडे- 22 मार्च- एमए चिदंबरम स्टेडियम, पुणे