IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में आर अश्विन की बराबर की, कपिल देव को छोड़ा पीछे
रविंद्र जडेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने करीब पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है और कमबैक मैच में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब गेंद रविंद्र जडेजा को थमाई तो वहां भी उन्होंने कमाल किया और जब बल्लेबाजी की बात आई तो वहां भी मोर्चा संभाला और अर्धशतक लगाया. इस बीच रवींद्र जडेजा ने एक अजब अनोखा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है. अब वे अपने ही जोड़ीदार आर अश्विन के बराबर आ गए हैं. इतना ही नहीं जडेजा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान आलराउंडर कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया हैं. IND vs AUS Test Series: बदल सकता है तीसरे टेस्ट का वेन्यू, अहम वजह आई सामने

गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. जडेजा ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन 22 ओवर की गेंदबाजी की और इसमें 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जडेजा ने आठ ऐसे ओवर भी डाले, जिसमें एक भी रन नहीं गया. इसके बाद आज जब रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो उनके कंधों पर जिम्मेदारी थी. जडेजा ये काम भी उन्होंने बाखूबी किया. 170 गेंदें पर 66 रन बनाए और दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद लौटे.

टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने छठी बार किया ये कारनामा

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक कीर्तिमान रच दिया हैं. रवींद्र जडेजा एक ही मैच पांच विकेट लेने और 50 रन बनाने का ये कारनामा छठी बार किया हैं. इस मामले में अभी तक नंबर वन पर आर अश्विन थे, जिन्होंने ये काम छह बार किया था. अब रवींद्र जडेजा भी अष्विन की बराबर कर ली हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नंबर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव हैं. कपिल देव ने ये कारनामा चार बार किया हैं. अब जडेजा और अश्विन बराबरी पर हैं, इस बीच आने वाले वक्त में ये जंग और भी ज्यादा रोचक होने वाली है. देखना होगा कि कौन इसमें आगे निकलता है.