मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज पहले टेस्ट का तीसरा दिन हैं. तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आज शानदार बल्लेबाजी की हैं. साल 2017 से अभी तक भारत में होने वाले टेस्ट मैचों में शमी का औसत 45 से भी अधिक का है और उनका स्ट्राइक रेट है 89 का हैं. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK Live Streaming: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल होगा महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
मोहम्मद शमी के नाम 61 टेस्ट की 85 पारी में 2 अर्धशतक के साथ 722 रन दर्ज हैं. नागपुर टेस्ट में भी शमी ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 47 गेंदों पर 37 रन ठोक डाले. टीम इंडिया की 223 रनों की लीड में मोहम्मद शमी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस पारी में शमी ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान शमी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी उनसे पीछे रहे गए.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की 178 पारियों में अभी तक महज 24 छक्के लगाए हैं. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने 61वें मैच की 85वीं पारी में अपने 25 छक्के पूरे कर लिए और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया हैं. सिर्फ इतना ही नहीं मोहम्मद शमी विराट कोहली के अलावा अन्य कुछ भारतीय दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया हैं.
टेस्ट क्रिकेट के इस रिकॉर्ड में शमी से पीछे भारतीय स्टार
विराट कोहली- 24 छक्के
राहुल द्रविड़- 21 छक्के
केएल राहुल- 17 छक्के
चेतेश्वर पुजारा- 15 छक्के
वीवीएस लक्ष्मण- 5 छक्के
मोहम्मद शमी की इस उपयोगी पारी की बदौलत टीम इंडिया 400 रनों तक पहुंच सकीं. मोहम्मद शमी ने अक्षर पटेल के साथ 9वें विकेट के लिए 52 रनों की शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी में शमी के 37 रन थे. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटकाने वाले सबसे सफल गेंदबाज टॉड मर्फी को भी छक्के जड़े. इस पारी में मोहम्मद शमी ने केएल राहुल के अलावा चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव और केएस भरत जैसे बल्लेबाजों से भी ज्यादा और उपयोगी रन बनाए.













QuickLY