मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आज यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली (Mohali) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हुई हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं.
टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की लगभग 14 महीने बाद वापसी हो गई है. ये दोनों स्टार खिलाड़ी ना सिर्फ टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं, बल्कि सबसे अनुभवी भी हैं. रोहित शर्मा साल 2007 से तो विराट कोहली साल 2010 से टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेल रहे हैं. विराट कोहली के नाम 4000 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन हैं तो रोहित के नाम 3800 से अधिक रन हैं. फैंस पहले टी20 के लिए आसानी से टिकट कैसे खरीद सकते हैं. IND vs AFG: 'मैं विराट को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देखना पसंद करूंगा', राहुल द्रविड़ के फैसले का सुरेश रैना ने किया समर्थन
ऐसे खरीदें टिकट
सबसे पहले आप पेटीएम इनसाइडर ऐप डाउनलोड करें
इसके बाद पेटीएम इनसाइडर के ऐप पर जाए
अब सर्च बॉक्स में जाकर टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान फर्स्ट टी20 मैच सर्च करें
मैच पर टैप करें और Buy Now पर क्लिक करें
ड्रॉप-डाउन मेनू से प्राइस के हिसाब से टिकट का चुनाव करें
टिकट 500, 1000, 1250, 2500 और 10000 रुपये के नजर आ रहे होंगे, इसे आप अपने अनुसार चुनें
दिखाई गई स्टेडियम फोटो से Floor/Boz को चुने
अब एक सीट को सेलेक्ट कर के ‘खरीदें’ पर क्लिक करें
लास्ट में अपना 10 अंकों का फोन नंबर दर्ज करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें
अब आपके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर ई-टिकट भेज दिया जाएगा.
गौरतलब है कि आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और जितेश शर्मा भी सीरीज का हिस्सा हैं. संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को टीम में जगह मिली है.