ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पढ़ें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

साउथम्पटन, 15 जून: भारत ने शुक्रवार से एजेस बाउल में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. न्यूजीलैंड की टीम ने भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मंगलवार को ही अपनी टीम का ऐलान किया है. बीसीसीआई मंगलवार को ट्विटर पर टीम की घोषणा की. बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर को रखा है. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया है.

तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है, जबकि बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: भारत की जीत के राह में ये 5 किवी खिलाड़ी बन सकते हैं रोड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर मचाया है धमाल

इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल टीम के खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और लोकेश राहुल को डब्ल्यूटीसी के लिए चुनी गई टीम से बाहर रखा गया है. इन खिलाड़ियों में से पटेल और सुंदर भारत के पिछले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जोकि मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्चिन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.