ICC T20 World Cup 2021: टी20 क्रिकेट में इन भारतीय धुरंधरों ने मचाया है धमाल, जड़े है सबसे तेज 4000 रन, यहां देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का महासंग्राम शुरू हो गया हैं. ये मुकाबला 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. ICC T20 World Cup 2021: इन भारतीय धुरंधरों ने टी20 विश्व कप में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्‍लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के-चौके देखने को मिलता हैं. टी20 में ज्‍यादातर बल्‍लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. बल्लेबाज जब लंबे लंबे चौके छक्के लगाते हैं तब गेंदबाजों के पसीनें छूट जाते हैं.

टी20 में बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं होता है. हालांकि कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने टी20 में रनों का अंबार लगाया है और इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है. टी20 में क्रिस गेल के नाम में 14000 से भी अधिक रन दर्ज हैं. टी20 में टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा भी काफी बड़ा होता है और इस आंकड़े को कई बल्लेबाजों ने हासिल किया है.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 में बनाए है सबसे तेज 4000 रन

 

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 297 टी20 पारियों में 10 हजार से भी अधिक रन बनाए हैं. वहीं कोहली ने 138 पारियों में ही अपने 4000 टी20 रन पूरे कर लिए थे.

केएल राहुल

केएल राहुल ने 117 पारियों में ही 4000 टी20 रन पूरे कर लिए थे. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अब तक टी20 में कुल 147 पारियों में 5222 रन बनाए है. आईपीएल के दूसरे चरण में भी वो शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. केएल राहुल पर इस बार सबकी निगाहें टिकी होंगी.

श्रेयस अय्यर

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में शामिल होने वाले नए बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने टी20 में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए. श्रेयस ने यह कारनामा 147 पारियों में किया है.

सुरेश रैना

सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रैना ने अब तक कुल 332 टी20 मैचों में 8621 रन बनाए हैं. रैना ने 143 पारियों में अपने 4000 टी20 रन पूरे किए थे.

बता दें कि 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी.  तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.