ICC T20 World Cup 2021: आर अश्विन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं मिल पा रहा हैं प्लेइंग इलेवन में मौका
अश्विन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में (ICC T20 World Cup) में लगातार मिली दो हार के बाद टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है. इस बार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा हैं. पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने 10 विकेट से हराया. वहीं रविवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टीम इंडिया को आठ विकेट से शिकस्त दी. IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से दी मात

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है. अब इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है. पाकिस्तान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करने के बावजूद वरुण चक्रवर्ती पर विराट कोहली ने भरोसा जताया और अश्विन के अनुभव को नजरअंदाज किया. विराट कोहली ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही मैचों में दिग्गज गेंदबाज अश्विन को टीम में जगह नहीं दी, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अश्विन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

बुमराह ने कहा कि अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं और उनके पास अनुभव की कमी नहीं हैं. वह जब भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते है तो गेंदबाजी अटैक में काफी बढ़ जाती हैं. दूसरी पारी में ओस गिर रही थी और जब बॉल ग्रिप नहीं होती है, तो काफी कम ऑप्शन बचते हैं. आप कह सकते हैं कि वह मैच में अंतर पैदा कर सकते थे, लेकिन इस समय जज करना काफी मुश्किल है.

अश्विन वार्मअप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और वह विकेट चटकाने के साथ-साथ किफायती भी रहे थे. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है. वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. सेलेक्टर्स का ये फैसला टीम इंडिया को भारी पड़ गया.

अश्विन अब तक कुल 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं,  जिसमें उन्होंने 6.97 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट चटकाए है. टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई हैं. टीम इंडिया अपना  तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेलेगी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.