भारत (India) ने गुरुवार को विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 34वें मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को 125 रनों से रौंद दिया. 269 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर्स में 143 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कल के मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 16 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उन्होंने क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर और ओशेन थॉमस को पवेलियन वापस भेजा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद शमी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 25 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इस टूर्नामेंट में अभी तक शमी ने सिर्फ 17 ओवर्स डाले है और वह 8 विकेट लेने में सफल हुए हैं. मोहम्मद शमी ने साल 2015 वर्ल्ड कप में भी 7 मैचों में 17 विकेट झटके थे.
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने उस मैच में 40 रन देकर 4 विकेट लिए थे. शमी ने आखिरी ओवर में इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक भी ली थी.भारत की बात करें तो टीम इस वक्त अंक तालिका में 11 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को है.