गुरुवार को विश्व कप (World Cup) के 34वें मुकाबले में भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 125 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत के कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 82 गेंदों पर 72 रनों की अहम पारी खेली थी. विराट के अलावा एमएस धोनी ने 56 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मैच के दौरान भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय टीम को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने स्पिनरर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की डिफेंसिव नीति की आलोचना की.
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि, "राशिद खान ने 4 ओवर्स में 25 रन दिए थे. उन्होंने अगले 6 ओवर्स में मात्र 13 रन दिए. आज फेबियन एलन ने 5 ओवर्स में 34 रन दिए मगर अगले 5 ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 18 रन बनाए. स्पिनर्स के खिलाफ इतना डिफेंसिव नहीं हो सकते हैं."
Rashid Khan had gone for 25 in 4 overs , gave away only 13 in his next 6 and today Fabian Allen had given 34 in 5 overs, only 18 in next 5. Can't be so defensive against the spinners.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 27, 2019
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारत अंक तालिका में 11 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब सेमीफाइनल्स में प्रवेश करने के लिए भारत को बस 1 मैच जीतना है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 30 जून को इंग्लैंड के साथ होगा. इंग्लैंड को अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरुरी है.