ICC Cricket World Cup 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले एलन बॉर्डर ने दिया बड़ा बयान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने कहा है कि भारतीय टीम में कुछ नाजुकपन है, बावजूद इसके यह टीम एरॉन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी वाली टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित होगी. भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 की बेहतरीन शुरुआत की थी और दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

बॉर्डर ने आईसीसी के वेबसाइट पर कॉलम में लिखा है, "मुझे लगता है कि वह उस दिन जेल से बाहर आए थे. दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल खेला लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना सकी और इसके बाद रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना काम किया." बॉर्डर ने लिखा, "भारत में कुछ नाजुकपन है लेकिन उनके पास रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तर के शानदार खिलाड़ी हैं. यह बेहतरीन टीम है."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: डेल स्टेन के बाद वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से मोहम्मद शहजाद भी चोट की वजह से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने भी गुरुवार को वेस्टइंडीज को मात दी थी. बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के बारे में कहा, "अगर आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के बिना मैच जीत सकते हैं तो जाहिर सी बात है कि अपने आप को सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते हैं, यही इस टीम की खासियत है, और भारत उनके रास्ते में अगली रुकावट होगी."