How And Where To Watch World Championship of Legends 2025, Live Streaming: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के सफल उद्घाटन सीजन के बाद, अब दूसरे सीजन को लेकर उत्साह काफी बढ़ रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 इस महीने की 18 तारिख से शुरू होने वाली है. शोपीस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के चार अलग-अलग स्थानों पर 18 ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह की टीम इंडिया छह टीमों के टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पहली बार आमने-सामने आने वाली हैं? यह भी पढ़ें: Team India Test Stats At Emirates Old Trafford, Manchester: टेस्ट क्रिकेट में ओल्ड ट्रैफर्ड में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, मैनचेस्टर में इतिहास रचने उतरेगी भारत की सेना; यहां देखें आकंड़ें
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर जीता था. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में है. डब्लूसीएल 2025 में भारत चैंपियंस के अलावा पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीमें भी हिस्सा लेंगी. इस लीग में रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के मुकाबले का लुफ्त कहां और कैसे देखें? (World Championship of Legends 2025 Live Telecast)
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का दूसरा सीजन 18 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट में कुल 18 मुकाबले होंगे और फाइनल 2 अगस्त को खेला जाएगा. भारत में इस टूर्नामेंट की लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगा. वहीं, यूके में इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट स्काई स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग NOW TV पर होगा.
पिच और वेन्यू पर एक नजर
मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन, नॉर्थम्प्टन, लीड्स और ग्रेस रोड स्टेडियम में खेले जाएंगे. ज्यादातर पिचें बल्लेबाजों को मदद देती हैं, जिससे रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा महामुकाबला
20 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा. युवराज सिंह, इरफान पठान, शाहीद अफरीदी जैसे नाम एक बार फिर मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया का शेड्यूल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शेड्यूल पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान से होगा. 22 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका, 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया, 27 जुलाई को इंग्लैंड और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज से मैच होगा.













QuickLY