मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है. आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस बार मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. बिना कप्तानी के दबाव के रोहित शर्मा आगामी सीजन में बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं. Top Unbreakable IPL Records: आईपीएल इतिहास के इन रिकार्ड को तोड़ पाना मुश्किल, इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन की विनर है. सीएसके ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. लेकिन इस बार पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच पहला मुकाबला नहीं हो रहा है. फैंस इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का लुफ्त फ्री में उठा पाएंगे. इसके लिए फैंस को बस इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत होगी.
कब, कहां और कैसे देखें
दरअसल इस बार भी आईपीएल के सभी मुकाबले जियो सिनेमा पर दिखाए जाएंगे. फैंस से इसके लिए जियो सिनेमा एक रुपया भी चार्ज नहीं लेगा. फैंस सभी मुकाबले फ्री में ऑनलाइन देख सकेंगे. सोशल मीडिया पर इसको लेकर जियो सिनेमा ने जानकारी शेयर की है. इस सीजन का पहला मैच एमएस धोनी और विराट कोहली की टीमों के बीच खेला जाएगा. लिहाजा रोमांच दोगुना होगा. सीएसके और आरसीबी एक बार फिर से मैदान पर होंगी.
अगर फैंस आईपीएल के मुकाबलों को टीवी पर देखना चाहें तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे. आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ रीजनल भाषाओं में भी उपलब्ध होगा. पिछली बार फैंस को जियो सिनेमा ने भोजपुरी, तमिल और तेलुगू में भी कमेंट्री का ऑप्शन दिया था. यह ऑप्शन इस सीजन में भी जारी रहेगा. फैंस नॉर्मल स्क्रीन के साथ-साथ एचडी में भी आईपीएल का लुत्फ उठा सकेंगे.
बता दें कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते अभी आईपीएल के 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें पहला मुकाबला 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 23 मार्च को चंडीगढ़ में खेला जाएगा. आगामी सीजन का तीसरा मुकाबला केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा.