टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने बताया, इस वजह से Virat Kohli के हाथों से फिसली वनडे टीम की कप्तानी
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 (T20) के बाद वनडे (ODI) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ टेस्ट (Test) में कप्तानी करते नजर आएंगे. विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनी जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने बड़ा बयान दिया हैं. वनडे कप्तानी छोड़ने को तैयार नहीं थे Virat Kohli, बीसीसीआई ने ऐसे दिखाया बाहर का रास्ता: रिपोर्ट

सबा करीम ने कहा कि विराट कोहली को आईसीसी ट्रॉफी न जीतने की वजह से वनडे टीम के कप्तान के पद से हटा दिया गया. विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सबा करीम ने कहा कि ये कहना सही है कि विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीनी गई है. विराट कोहली को टी20 टीम की कप्तानी छोड़ते समय ही घोषणा करना चाहिए था कि वह वनडे टीम के भी कप्तान नहीं रहना चाहते. लेकिन, कोहली ने ऐसा कुछ नहीं किया, इससे साफ जाहिर होता है कि वो वनडे टीम के कप्तान बने रहना चाहते थे.

बता दें कि टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप तक वनडे टीम का कप्तान बने रखने की ख्वाहिश जताई थी. लेकिन चयनकर्ताओं  ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत की वनडे और टी20 टीमों का कप्तान नियुक्त कर दिया.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल और 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीता हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने ये कड़ा कदम उठाया हैं.

रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा ने बोर्ड को निराश नहीं किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया कर सीरीज पर कब्ज़ा किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को अब वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार है.