पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने क्रिकेट के नियमों को लेकर ऐसा सवाल उठाया है जो हर बल्लेबाज को चुभेगा, मगर सोचने पर मजबूर भी करेगा
वेंकटेश प्रसाद (Photo credits: PTI)

मुंबई: सोमवार को आईपीएल (IPL) का मुकाबला सीएसके (CSK) और आरआर (RR) के बीच वानखेड़े में खेला गया. चेन्नई ने राजस्थान को 45 रनों से हरा दिया। मैच के बाद भारत के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) क्रिकेट के नियमों को लेकर कुछ सवाल उठाया हैं.  IPL 2021: वो तीन आल-राउंडर जो इस साल आईपीएल में मचा सकते है गदर, विपक्षी टीम के छुड़ा सकते है छक्के

दरअसल, सीएसके और आरआर के मैच के दौरान मुस्तफिजुर रहमान ने नो बॉल डाली और उसी समय ड्वेन ब्रावो गैर-स्ट्राइकर एंड थे और वो क्रीज के काफी बाहर थे. इसी को लेकर भारत के पूर्व गेंदबाज ने आईसीसी के नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, कुछ इंच तक ओवरस्टेपिंग करने वाले गेंदबाज को दंडित किया जाता हैं. लेकिन एक बल्लेबाज कुछ गज की दूरी पर होता है तो ठीक हैं. गेंदबाज के पास उस समय बल्लेबाज को रन आउट करने का पूरा अधिकार है. इसे खेल की भावना के खिलाफ कहना एक मजाक है.

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम जोस बटलर के 49 रन के बावजूद 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सबसे अधिक 3 जबकि सैम करन और रवींद्र जडेजा ने दो दो विकेट चटकाए. राजस्थान की 3 मैचों में ये दूसरी हार है. सीएसके टीम 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.