England Women vs South Africa Women T20 Head To Head Record: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
ENG vs SA (Photo: @englandcricket/@ProteasWomenCSA)

England Women National Cricket Team vs South Africa Women National Cricket Team T20 Head To Head Record: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 7 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत में साथ की. इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 21 रन से हराया. ऐसे में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने भी अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया. साउथ अफ्रीका ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया. ऐसे में साउथ अफ्रीका की नजरें इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: ENG W vs SA W ICC Womens T20 World Cup 2024 Live Streaming: आज टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के टीम टी20 में 24 बार भीड़ चुकी है. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि साउथ अफ्रीका केवल 4 मैच ही जीत सकी है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.

2009 टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले दिन की जीत के साथ अपनी दावेदारी पेश की है. दोनों टीमें सोमवार को अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी.

दोनों टीमों की स्क्वाड

इंग्लैंड महिला टीम: माइया बाउचियर, डेनिएल व्याट-हॉज, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (डब्ल्यू), डेनिएल गिब्सन, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लिन्से स्मिथ, सोफिया डंकले, लॉरेन बेल, बेस हीथ, फ्रेया केम्प

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सुने लुस, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, अयांदा ह्लुबी , सेशनी नायडू, माइक द नाइट