मां के निधन की खबर मिलने के बावजूद अल्जारी जोसेफ ने नहीं छोड़ा मैदान, शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड को दी शिकस्त
अल्जारी जोसेफ (Photo Credit: Twitter)

England vs West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) मां के निधन के बावजूद शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए मैदान में उतरे. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अल्जारी की मां शेरॉन का शनिवार सुबह निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं. टीम के साथी खिलाड़ियों ने अल्जारी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

मैच के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर रॉल लुइस ने कहा, "युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ की मां शेरॉन जोसफ की सूचना पाकर हम बहुत दुखी हुए. वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं. हम ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि ये समय अल्जारी और उनके परिवार के लिए मुश्किल भरा है. उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द इससे उबर जाएंगे. हम सभी की संवदेना उनके और उनके परिवार के साथ है."

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इस तेज गेंदबाज ने कहा भारतीय टीम को केवल विराट कोहली के उपर निर्भर नहीं रहना चाहिए?

बता दें कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अल्जारी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हर्डल में मौजूद थे. टीम प्रबंधन ने उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की पुष्टि की है.