नई दिल्ली. बीसीसीआई ने 36 साल के क्रिकेटर एस. श्रीसंत (S Sreesanth) पर लगे लाइफटाइम प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया है.ऐसे में अब 13 सितंबर 2020 को श्रीसंत (S Sreesanth) पर लगा बैन खत्म होगा. बताना चाहते है कि BCCI लोकपाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल करने का फैसला किया गया है. बता दें कि 13 सितंबर 2013 को श्रीसंत पर आजीवन बैन लगाया था.
ज्ञात हो कि इससे पहले मार्च 2019 को तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग (IPL Spot Fixing) मामले में आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है.साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का कहना था कि बीसीसीआई के पास अनुशासनात्मक कार्रवाई का अधिकार है. यह भी पढ़े-श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत: आजीवन बैन हटाया, BCCI से सजा पर पुनर्विचार करने को कहा
Justice DK Jain, Ombudsman BCCI: ...the date from which, the period of ban imposed by the Disciplinary Committee had commenced, will meet the ends of justice. (2/2)(07.08.2019) https://t.co/ZFOprLtOGE
— ANI (@ANI) August 20, 2019
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने फैसले में बीसीसीआई (BCCI) से श्रीसंत (Sreesanth) को सुनवाई का मौका देने और 3 महीने में सजा तय का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने कहा था कि बीसीसीआई श्रीसंत पर अपने लगाए प्रतिबंध पर फिर से विचार करे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लाइफटाइम बैन ज्यादा है.
तेज गेंदबाज श्रीसंत (S Sreesanth) ने 2005 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ नागपुर में वनडे मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया. श्रीसंत ने 27 टेस्ट में 37.59 के औसत से 87 विकेट, जबकि वनडे में 53 मैचों में 33.44 की औसत से 75 विकेट चटकाए है.
गौरतलब है कि जुलाई 2015 में श्रीसंत (S Sreesanth) , अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला सहित स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी 36 आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने आपराधिक मामले से बरी कर दिया था.