
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 108.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है. लंच के समय रवींद्र जडेजा 2 रन पर नाबाद हैं और उनके साथ निचले क्रम के बल्लेबाज अभी क्रीज पर आने बाकी हैं. भारत की नजर अब 500 रन के आंकड़े को पार करने पर होगी ताकि इंग्लैंड पर पहले ही मुकाबले से दबाव बनाया जा सके. ऋषभ पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का दो बड़ा रिकॉर्ड, SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने भारतीय विकेटकीपर, शतकों के मामले में भी छोड़ा पीछे
टीम इंडिया की शुरुआत पहले दिन ही दमदार रही थी, जहां यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की तेजतर्रार पारी खेली. हालांकि, दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने शानदार संयम का परिचय देते हुए कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में 227 गेंदों में 147 रन बनाए. गिल की पारी में 19 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, ऋषभ पंत ने भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 178 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए. पंत और गिल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया.
हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 19.4 ओवर में 66 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए. उन्होंने यशस्वी, सुदर्शन, करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को आउट कर भारत की रफ्तार पर कुछ हद तक ब्रेक लगाया. वहीं, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को 1-1 विकेट मिला. इंग्लैंड की गेंदबाजी शुरुआत में फीकी रही लेकिन स्टोक्स ने एक छोर से दबाव बनाकर वापसी कराई.