Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team ODI Series 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2024 (ODI Series 2024) का पहला मुकाबला सोमवार यानी 4 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में सुबह नौ बजे से खेला जाएगा, इस सीरीज़ में तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान (Pakistan) की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में हैं. AUS vs PAK 1st ODI 2024 Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सामने मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में पाकिस्तान की होगी अग्निपरीक्षा, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया सितंबर में इंग्लैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत के बाद इस सीरीज़ में उतरेगा. वे आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी नज़र रखेंगे. इस बीच, पाकिस्तान को एक नया कोच जेसन गिलेस्पी और नया कप्तान मोहम्मद रिज़वान मैदान पर टीम का नेतृत्व करेंगे. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मज़बूत है. टीम में जोश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं. हालाँकि, उन्हें मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड की कमी खलेगी, जो पितृत्व अवकाश पर हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(AUS vs PAK Head To Head Records)
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच अबतक कुल वनडे 108 मुकाबले हैं. इस हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिसमें उन्होंने 70 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि वेस्टइंडीज को 34 मुकाबलों में सफलता मिली है. इसके अलावा, 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. और एक मैच टाई समाप्त हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. पाकिस्तान ने यहां खेले 56 वनडे मैचों में से केवल 17 मैच ही जीते हैं. ऐसे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को कुछ असाधारण करना होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों ने किया हैं शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिग दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकी पोंटिग ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला साल 1996 में खेला था. रिकी पोंटिग ने 35 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1,107 रन बनाए थे. रिकी पोंटिग की औसत 36.90 की रही थी. इस दौरान रिकी पोंटिग के बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ ने पाकिस्तान के खिलाफ 43 मैच की 40 पारियों में ने 8 बार नाबाद रहते हुए 1,003 रन बनाए थे.
स्टीव वॉ की औसत 31.34 की रही थी. स्टीव वॉ के बल्ले से 8 अर्धशतक निकले थे. स्टीव वॉ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा था. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 मैच की 32 पारियों में 19.10 की औसत से 57 विकेट झटके थे. उनकी इकॉनमी रेट 3.76 की रही थी. ग्लेन मैक्ग्रा के अलावा कंगारू टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 मैच की 21 पारियों में 23.18 की औसत से 38 विकेट लिए थे. इस दौरान ब्रेट ली की इकॉनमी रेट 4.62 की रही थी. एक्टिव खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 19 मैच में 49 की औसत से 735 रन निकले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैच की 33 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 1,019 रन बनाए थे. इस दौरान जावेद मियांदाद की औसत 33.96 की रही थी. जावेद मियांदाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अर्धशतक लगाए हैं. जावेद मियांदाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 74 रन रहा था. जावेद मियांदाद के अलावा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैच की 29 पारियों में उन्होंने 2 बार नाबाद रहते हुए 1,016 रन बनाए थे. मोहम्मद यूसुफ की औसत 37.62 की रही थी. इस दौरान मोहम्मद यूसुफ के बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे.
एक्टिव खिलाड़ियों में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 10 मैच में 67.33 की औसत से 606 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 वनडे में 27.43 की औसत के साथ 67 विकेट लिए हैं. इस बीच वसीम अकरम ने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं. वसीम अकरम के नाम 1 बार 5 विकेट हॉल भी है. वसीम अकरम के अलावा पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शाहिद अफरीदी हैं ने कंगारू टीम के खिलाफ 43 मैच की 41 पारियों में 32.44 की औसत से 49 विकेट झटके थे. शाहिद अफरीदी की इकॉनमी रेट 4.48 की रही थी. इस दौरान शाहिद अफरीदी ने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का संघर्ष
बता दें कि मेलबर्न में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के पास पिछले रिकॉर्ड को बदलने का मौका है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा अपने घरेलू मैदान पर एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी रही है. साल 2023 में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया था, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम किस तरह वापसी करती है.