Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd ODI 2024 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे में 1-0 की बढ़त हासिल की. ऐसे में दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की नजरें दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी. करो या मारो मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: West Indies vs England 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा; कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने ठोका शतक
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम वनडे में 109 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 109 मैच में से 71 में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 34 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच टाई हुआ है और 3 मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं. बता दें की इसे पहले दोनों टीमें आखिरी बार 2022 में वनडे सीरीज खेली थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और पाक्स्तान 2-1 से सीरीज को नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 8 नवंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच?
बता दें की फैंस भारत में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस , कूपर कोनोली, जोश हेज़लवुड
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास