West Indies vs England 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा; कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने ठोका शतक
Keacy Carty, Brandon King (Photo: @ESPNcricinfo/ICC)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd ODI 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 नवंबर को बारबाडोस के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से कब्जा भी जमाया. वेस्टइंडीज की ओर से कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने शतकीय पारी खेली. कीसी कार्टी ने नाबाद 114 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली. जिसमें 15 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने 13 चौके और एक छक्के की मदद से 117 गेंदों में 102 रन बनाए. ब्रैंडन किंग को उनकी शानदार पारी के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं मैथ्यू फोर्ड को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. यह भी पढें: Afghanistan Beat Bangladesh, 1st ODI Match Scorecard: पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से रौंदा, अल्लाह ग़ज़नफ़र ने चटकाए 6 विकेट, अफगान ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें AFG बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए. इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले 6 ओवर में के अंदर इंग्लैंड के 18 रन पर 3 विकेट गिर गए. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा फील साल्ट ने 108 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डैन मूसली 57 रन, सैम कर्रन 40 रन, जोफ्रा आर्चर 38 रन, जेमी ओवरटन 32 रन, कप्तान लियाम लिविंगस्टोन 6 रन और विल जैक्स ने 5 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए।जबकि अल्ज़ारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड को 2-2 विकेट मिला. इसके अलावा रोस्टन चेस को एक विकेट मिला.

तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

264 रनों का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा कीसी कार्टी ने नाबाद 114 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने 13 चौके और एक छक्के की मदद से 117 गेंदों में 102 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले और जेमी ओवरटन को एक-एक विकेट मिला.