Australia vs South Africa 1st T20I Match 2020: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 21 फरवरी को जोहानसबर्ग (Johannesburg) में खेले गए पहले T20I मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्टन एगर (Ashton Agar) ने हैट्रिक समेत कुल पांच सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही एगर ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. एगर से पहले कंगारू टीम के लिए ब्रेट ली (Brett Lee) ने हैट्रिक लिया था. बता दें कि एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवां ओवर ओवर फेकते हुए यह कीर्तिमान रचा. एगर ने पहले अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. उसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी एंडिले फेहलुकवेओ और डेल स्टेन को अपना शिकार बनाया.
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डीकॉक ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. टीम के लिए डेविड वार्नर ने दो गेंद में एक चौका की मदद से चार, कप्तान एरोन फिंच ने 27 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 42, स्टीव स्मिथ ने 32 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 45, मैथ्यू वेड ने 11 गेंद में दो चौके की मदद से 18, मिशेल मार्श ने 14 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 19, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 27, एश्टन एगर ने नौ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 20 और मिशेल स्टार्क ने तीन गेंद में एक छक्का की मदद से मदद से नाबाद सात रन बनाए.
यह भी पढ़ें- AUS vs SA 2020: वनडे और T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, टीम में हुई ग्लेन मैक्सवेल की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और तबरेज शम्सी ने क्रमशः दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा लुंगी एनगिडी और एंडिले फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट चटकाया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका 14.3 ओवर में महज 89 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 24 रन बनाए.