Ashes 2019, 4th Test: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2019 के जंग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रेफर्ड (Old Trafford) स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज का तीसरा शतक जड़ा. स्टीव स्मिथ के इस संघर्ष भरी पारी के बदौलत मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के सामने आठ विकेट के नुकसान पर पहली पारी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 497 रन का बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब रहा.
स्टीव स्मिथ के इस संघर्ष भरी पारी को देखकर उनकी चारो तरफ जमकर प्रशंशा हो रही है. इस कड़ी में देश के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी उनकी बल्लेबाजी को देखकर अपना विचार प्रकट किया है. सचिन ने कहा कि, 'कॉम्प्लीकेटेड टेकनीक लेकिन ऑर्गेनाइस्ड माइंडसेट स्टीव स्मिथ को सबसे अलग बनाता है. शानदार वापसी.' यह भी पढ़ें- एशेज 2019: चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा को किया बाहर, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क की हुई वापसी, देखें लिस्ट
COMPLICATED TECHNIQUE but an ORGANIZED MINDSET is what sets @stevesmith49 apart. Incredible comeback!#ENGvsAUS pic.twitter.com/02MNGkYQ7y
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2019
वहीं सचिन के अलावा विपक्षीय टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी उनकी प्रशंशा करते हुए कहा कि, 'कुछ और नहीं बस स्मिथ के लिए एडमिरेशन. हमने महानता देखी है.' वहीं दूसरे ट्वीट में वॉन ने कहा कि, 'देखकर खुशी हुई, किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए ये कहना अच्छा नहीं लगता लेकिन इतने स्किल्स, अनुशासन, कंसनट्रेशन, हाथ और आंखों के बीच ऐसी जुगलबंदी वाले खिलाड़ी को बस आप एडमायर कर सकते हैं.'
Nothing but admiration for @stevesmith49 ... We are witnessing GREATNESS .. #Ashes
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 5, 2019
माइकल वॉन का दूसरा ट्वीट-
A pleasure to watch .. Hate saying that about an Aussie but you can only admire a player with so much skill,discipline,concentration & ridiculous hand eye coordination !!! @stevesmith49 you are a Freak .. #Ashes #200
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 5, 2019
बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन पेन का यह फैसला शुरूआती ओवरों में उल्टा साबित होता दिख रहा था. टीम ने अपने शुरूआती दो विकेट मात्र 28 रन पर ही खो दिए थे. ऐसे समय में स्मिथ ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए लाबुशाने (Marnus Labuschagne) के साथ शतकीय साझदारी निभाई और टीम को मुश्किल घड़ी से बाहर निकालते हुए एक बड़े लक्ष्य की नीव रखी.