मुंबई: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट के शेरों ने वनडे सीरीज में भी मेजबान टीम को चरों खाने चित कर दिया. भारतीय टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम की. इस सीरीज में पूर्व कप्तान धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीनो मैचों में अर्ध-शतक जड़ा. उन्हें मैंन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया.
बहरहाल, वनडे सीरीज में जीत के बाद बीसीसीआई ने 5 चयनकर्ताओं को 5-5 लाख का बोनस देने का एलान किया है.
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has announced a bonus of Rs. 20 lakhs each for the 5 members of All-India Senior Selection Committee, following team’s Test series win in Australia & first bilateral ODI series win in Australia. pic.twitter.com/ipfTAeIMoM
— ANI (@ANI) January 22, 2019
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया का किला फतह करने के बाद विराट की टीम इस समय न्यूजीलैंड में हैं. वह उन्हें कीवी टीम के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी 20 मैच खेलने हैं. वैसे, क्रिकेट के एक्सपर्ट इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया से मुश्किल मां रहे हैं क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हैं. बल्लेबाजी में रोस टेलर और केन विलियम्सन तो वहीं गेंदबाजी में टिम सऊदी और ट्रेंट बोल्ट भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. न्यूजीलैंड में कंडीशंस भी गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं.