Afghanistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd ODI 2024 1st Inning Scorecard: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. इस सीरीज में अफ़गानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) के कंधों पर हैं. जबकि, बांग्लादेश (Bangladesh) की कमान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं. Afghanistan vs Bangladesh, 2nd ODI Live Toss Update: दूसरे वनडे में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
इस बीच दूसरे वनडे में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 28 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
Bangladesh post a fighting total#AFGvBAN #Minister pic.twitter.com/nIu7xIn4PX
— bdcrictime.com (@BDCricTime) November 9, 2024
बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस उम्दा पारी के दौरान नजमुल हुसैन शान्तो ने 119 गेंदों पर छह चौका और एक छक्का लगाया. नजमुल हुसैन शान्तो के अलावा सौम्या सरकार ने 35 रन बनाए.
अफगानिस्तान की टीम को अल्लाह ग़ज़नफ़र ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से नांगेयालिया खरोटे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. नांगेयालिया खरोटे के अलावा अल्लाह ग़ज़नफ़र और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए. अफगानिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 253 रन बनाने हैं. बांग्लादेश की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.